श्री राम मंदिर निर्माण में किसने कितना दिया दान? : करीब 500 वर्षों के बड़े इंतज़ार के बाद आखिरकार सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूम धाम के साथ किया गया. जिसमे देश के कई माने जाने दिग्गज नेता, क्रिकेटर्स फ़िल्मी सितारें व अन्य लोग शामिल हुए थे. और अब 23 जनवरी से सभी रामभक्तों के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया गया है. जिसके बाद सभी भक्त प्रभु के दिव्य दर्शन दर्शन कर पा रहे हैं. राम मंदिर बेहद ही भव्य बना है. वो सिर्फ इमारत नहीं है, बल्कि लोगों के भावना, समर्पण, बलिदान, त्याग और तपस्या का परिमाण है. बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है की आखिर श्री राम मंदिर निर्माण में किसने कितना दिया दान?
श्री राम भक्तों का सपना हुआ साकार
करीब 500 वर्षों के बड़े इंतज़ार के बाद आखिरकार सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूम धाम के साथ किया गया. साथ ही सभी रामभक्तों का 500 वर्षों का लम्बा इंतज़ार खत्म हुआ. अयोध्या के अवधपुरी में शान से खड़ा श्री राम मंदिर सिर्फ इमारत नहीं है, बल्कि लोगों के भावना, समर्पण, बलिदान, त्याग और तपस्या का परिमाण है. जो 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद जाकर साकार हुआ. इस भव्य मंदिर निर्माण में आम से लेकर के खास लोगों ने दान दिया है. किसी ने करोड़ तो कि किसी ने लाख की संख्या में दान देकर मंदिर निर्माण में अपना सहयोग किया है. आइये जानते हैं श्री राम मंदिर निर्माण में किसने कितना दिया दान?
आध्यात्मिक गुरु ने मंदिर निर्माण के लिए सबसे बड़ा दान
आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने मंदिर निर्माण के लिए सबसे बड़ा दान दिया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, बापू ने मंदिर निर्माण में सहायता के लिए 11.3 करोड़ रूपये का दान दिया है. साथ ही अमेरका, कनाडा, और यूनाइटेड किंगडम में उनके अनुयायीयों ने भी व्यक्तिगत रूप से कुल 8 करोड़ रूपये का दान दिया है.
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अम्बानी ने कितना दिया दान?
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी को कौन नहीं जानता। उन्हें भारत के सबसे अमीर आदमी में से एक के रूप में जाना जाता है। लोगों के मन में ये सवाल तो आएगा ही की आखिर एशिया के सबसे अमीर शख्स ने राम मंदिर में कितना दान दिया है. उन्होंने श्री राम लला के इस भव्य मंदिर निर्माण में 2.5 करोड़ देने का ऐलान किया है.
राम मंदिर में बॉलीवुड के इन सितारों ने दिल खोलकर किया दान
वहीं बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दिया है. जी हां, हॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सेलेब्रिटी ने मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान दिया है. तो आइए आज हम आपको उन सेलेब्रिटी के बारे में बताएंगे जिन्होंने राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा पैसा दिया है….
आखिर रामलला की मूर्ति का रंग काला क्यों?
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आता है. उन्होंने साल 2021 में एक वीडियो शेयर कर सभी देश वासियों से राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने अपना योगदान दे दिया है. हालांकि, उन्होंने इस अमाउंट को रिवील नहीं किया है.
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार हेमा मालिनी ने भी राम मंदिर में अपना .योगदान दिया है. अभिनेत्री ने इस अमाउंट को सीक्रेट ही रखा है.
अनुपम खेर
वहीं अनुपम खेर ने मंदिर निर्माण के लिए ईंटें दान में दी है. बता दें कि अनुपम खेर शनिवार को ही राम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं अयोध्या पहुंचने से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वे एक कश्मीरी हिंदू की तरह राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे.
मुकेश खन्ना
दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी राम मंदिर में अपना योगदान दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अभिनेता ने ने 1.11 लाख रुपये दान में दिए हैं.
पवन कल्याण
वहीं सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ के मशहूर एक्टर पवन कल्याण ने भी राम मंदिर के लिए दान दिए हैं. मंदिर के निर्माण के लिए अभिनेता ने 30 लाख रुपये दान किए हैं.
गुरमीत चौधरी
एक्टर गुरमीत चौधरी भी राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, “राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य संपूर्ण देश में बहुत ही जोश के साथ चल रहा है. इस मंगल कार्य हेतु हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के श्री चरणों में अर्पित करना चाहते हैं.