Asus ROG Phone 8 Pro Launched, Specification & Price in India: साल के शुरू होते ही लांच हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतना

Spread the love

Asus ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपनी ROG फोन 8 सीरीज लॉन्च की है। गेमिंग केंद्रित डिवाइस समग्र अनुभव को बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी की नवीन सुविधाओं के साथ अन्य कई धमाकेदार नई फीचर्स के साथ आयी है.

Asus ROG Phone 8 Pro Specification:

Android Version 14 के साथ लांच हुआ ये Smartphone में कई सारी खूबियां हैं. ऐसे में अगर आप साल के शुरू में एक अच्छा और गेमिंग फ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो एक बार Asus ROG 8 Pro Specifications और Price जरूर देखें. क्योंकि इसमें न केवल 50 MP + 32 MP + 13 MP Triple Rear Camera मिल रहा है बल्कि इसमें Snapdragon 8 Gen3 का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल हैं. जो निचे टेबल में हैं.

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Thickness: 8.9 mm
Weight: 225 g
In Display Fingerprint Sensor
Display6.78 inch, LTPO AMOLED Screen
Resolution: 1080 x 2400 pixels
Pixel Density: 388 ppi
HDR10, 1600 nits (HBM), 2500 nits (peak)
Corning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate: 165 Hz
CameraTriple Rear Camera: 50 MP + 32 MP + 13 MP with OIS
8K @ 24 fps UHD Video Recording
Front Camera: 32 MP Sony IMX890
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
3.3 GHz, Octa-Core Processor
12 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C
Battery5500 mAh Battery
65W Fast Charging
15W Wireless Charging
ExtraNo FM Radio

Asus ROG Phone 8 Pro Display

Asus ROG Phone 8 Pro Display
Asus ROG Phone 8 Pro Display

फ़ोन में 6.78 inch का LTPO AMOLED Screen डिस्प्ले मिलता है. जिसका 1080 x 2400 pixels का डिस्प्ले रेगुलेशन और 165 Hz रिफ्रेश रेट है. इसके साथ ही डिस्प्ले में HDR10, 1600 nits (HBM), 2500 nits (peak) Brightness मिलता है. जो की हर प्रकार के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जाता है.

Asus ROG Phone 8 Pro Camera

Asus ROG Phone 8 Pro Camera
Asus ROG Phone 8 Pro Camera

Asus ROG 8 Pro में 50 MP + 32 MP + 13 MP Triple सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32 MP Front Camera
Sony IMX890 के साथ बेहतरीन कैमरा के साथ आई है. इसके साथ ही यह 8K  @ 24 fps UHD Video Recording कर सकता है. जो की OIS
Average 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ है. फ़ोन कैमरा App में मिलने वाले सभी मोड मिल जाते हैं, जैसे की Panorama, Portrait इत्यादि.

Asus ROG Phone 8 Pro RAM & Storage

फ़ोन को बेहतरीन के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पॉवरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरूरी है. ऐसे में Asus ने कस्टमर्स के इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 12GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है.

Read More…

Asus ROG Phone 8 Pro Battery

एक बेहतर फ़ोन के लिए पॉवरफुल बैटरी का होना जरूरी होता है. खासकर के गेमिंग फ़ोन के लिए जिससे यूजर को बैटरी की कोई समस्या न हो. Asus ROG 8 Pro में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर्स को इसमें 5500mAh का बेहतरीन बैटरी है. जिसको जल्दी से चार्ज करने के लिए 65W Fast Charging और 15W Wireless Charging का सपोर्ट भी मिलता है. जो की इस फ़ोन को और भी बेहतर बनाता है.

Asus ROG Phone 8 Pro Price in India

साल के शुरू में ही Asusने लांच किया धमाकेदार फ़ोन जिसमे 50MP+ कैमरा, 5500mAh की बड़ी बैटरी और साथ में 165 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, जो की इसको और भी खास बनता है. Asus ने ये गेमिंग फ़ोन नए साल की ऑफर में 16GB रैम और 512GB रोम का कीमत मात्र 94,999 रुपए और 24GB रैम और 1TB रोम का कीमत मात्र 119,999 रुपए में मिल रहा है.

Buy Asus ROG 8 Pro Online ( Asus ROG 8 Pro कहां से ख़रीदे )

जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन बजट Price में लांच होता है तो वह सभी उसेर्स का ध्यान अपने तरफ खींच लेता है. ठीक ऐसा ही ये फ़ोन नए साल के पहले ही सप्ताह में लांच हुआ Asus ROG 8 Pro फ़ोन।

Official ASUS Website:- https://rog.asus.com/

Leave a comment