मेदिनीनगर :- बीते कुछ दिनों से पलामू में बढ़ती ठंड व शीतलहर से पूरे पलामू जिला के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पलामू में ठंड को देखते हुए स्कूल को बंद करने की मांग उठने लगी है. झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडे ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद करने का आग्रह प्रशासन से किया है. इस संबंध में अभिभावक संघ ने डीसी को पत्र भी लिखा है. किशोर कुमार पाण्डेय ने पलामू उपायुक्त से आग्रह किया है कि पलामू में विगत कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, अभिभावक और बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी हो रहा है। बच्चों को सुबह तैयार होकर विद्यालय जाने में ठंड लगने का डर बना हुआ है। कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए, अतः मानवीय संवेदना को देखते हुए पलामू उपायुक्त से अभिभावक संघ ने आग्रह किया है कि कुछ दिनों के लिए विद्यालय को बंद करने की आवश्यकता है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।
शीतलहर की वजह से याता-यात भी प्रभावित
बीते कई दिनों से तेज शीतलहर की वजह से याता-यात साधन भी प्रभावित रहा है. बस के संचालन में भी ओस पड़ने के कारण चालक को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त परेशानियों के कारण कुछ दिनों के लिए विद्यालय को बंद करने की अति आवश्यकता है।
ठंड की वजह से हुई मौत
पिछले 24 घंटे के अंदर ठंड से पलामू में एक मौत हो गई है. हालांकि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मकर संक्रांति के अवसर पर पलामू के कई इलाकों में मेला लगता है. इसके तहत पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा के इलाके में मकर संक्रांति के मौके पर मेला का आयोजन किया गया था. सोमवार की रात तक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंगलवार को ग्रामीण जब मेला स्थल के इलाके में गए तो देखा कि एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है. व्यक्ति रात भर खुले आसमान के नीचे रहा. माना जा रहा है कि ठंड से उसकी मौत हो गई है.